Heat Wave: गर्मी का कहर: बिलासपुर में 41 डिग्री, रायपुर-दुर्ग में 40 पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बिलासपुर में तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया, जहां पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया।

रायपुर और दुर्ग में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आज प्रदेश के तीन संभागों में हीट वेव की संभावना जताई गई है। नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने और धूप से बचाव के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version