वेटिकन ने अस्पताल से पोप फ्रांसिस की तस्वीर जारी की; 14 फरवरी को भर्ती होने के बाद से पहली फोटो

वेटिकन ने रविवार देर रात अस्पताल से पोप फ्रांसिस की तस्वीर जारी की।
वेटिकन के मुताबिक, पोप ने रविवार को थोड़ा काम भी किया। रविवार को पोप के अस्पताल में भर्ती हुए 31 दिन पूरे हो गए। 14 फरवरी को उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली तस्वीर है।

अमेरिका ने रविवार को वेनेजुएला के 200 से ज्यादा नागरिकों को गैंग का सदस्य बताते हुए एल सल्वाडोर की सुपरमैक्स जेल भेज दिया है। एक अमेरिकी कोर्ट की तरफ से इन लोगों को डिपोर्ट किए जाने के आदेश पर रोक लगाने के बाद भी अमेरिका ने इन लोगों को डिपार्ट कर दिया।

Exit mobile version