नासा ने कंफर्म किया: अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी कल

नई दिल्ली। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 9 महीने से फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स आखिरकार धरती पर लौटने वाले हैं। नासा ने दोनों की धरती पर वापसी की तारीख को कंफर्म कर दिया है। नासा ने रविवार को बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी मंगलवार 18 मार्च की शाम को होने जा रही है। माना जा रहा है कि दोनों को अमेरिका के फ््लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा। नासा ने पुष्टि की है कि अंतरिक्ष यात्री 18 मार्च को लगभग 5.57 बजे ( 3.27 बजे आईएसटी, 19 मार्च ) को फ्लोरिडा के तट से दूर समुद्र में उतरेंगे। नासा की ओर से स्पेसएक्स क्र-9 मिशन की वापसी का लाइव कवरेज भी जारी किया जाएगा। इसकी शुरूआत सोमवार 17 मार्च को रात 10.बजे पूर्वी समय (18 मार्च को सुबह 8.30 बजे आईएसटी) बजे से होगी।

Exit mobile version