रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बुधवार 12 मार्च को शाम 6 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगी. बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है. माना जा रहा है कि कैबिनेट में अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श होगा और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा, विधानसभा सत्र के दौरान लिए जाने वाले नए निर्णयों पर भी मंथन होगा।