छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेशव्यापार

होली के पर्व पर बाजार में उमड़ी भीड़, पिचकारी, मुखौटा‚ रंग और गुलाल‚ की जमकर बिक्री

रायपुर,  देशभर में 14 मार्च को होली खेली जाएगी. इस बीच भारत में रंग-गुलाल के इस उत्सव में बाजार में भी जोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों तक होली के पर्व को लेकर बाजार भी गुलजार दिख रहे हैं। होली त्योहार पर सामानों की खरीदारी करने के लिए ग्राहक सुबह से ही बाजारों में जुटे हुए हैं। त्योहार मनाने के लिए रंगों और पिचकारियों की खूब बिक्री हो रही है।मिठाई की दुकानों पर गुझिया नमकीन की जमकर बिक्री हो रही है। इस बार होली कलेक्शन में बच्चों से लेकर बड़ों के लिए लेटेस्ट कलेक्शन पेश किए गये हैं. पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा, जींस-टी शर्ट आदि का बड़ा रेंज बाजार में उपलब्ध है. ट्रेडिशनल लुक के लिए कॉटन सिल्क और सेमी सिल्क कुर्ता-पायजामा सबसे ज्यादा डिमांड में है. इधर, कुर्ता विथ इंब्रॉयडरी वर्क सबसे ज्यादा बिक रहे हैं. महिलाओं के लिए ब्राइट कलर में साड़ी सूट की विशाल रेंज बाजारों में उपलब्ध हैं. इधर, बच्चों के लिए भी कुर्ता-पायजामा, बेबी पटियाला सूट आदि उपलब्ध हैं. होली के बाजार में इस बार चूड़ीदार व अलीगढ़ पायजामा युवकों की पहली पसंद है जबकि युवतियां पटियाला सूट ज्यादा पसंद कर रही हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts